अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रक्तवीर सेवा दल ने रक्तदानी भावना नामदेव का किया सम्मान

छतरपुर। कहते है नारी जगत में सर्वपूज्य है क्यूंकि वंही जननी है।नारी के बगैर संसार की कल्पना भी नही की जा सकती।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बताया कि महिला जब रक्तदान करती है तब वह सम्पूर्ण मानव समाज का प्रतिनिधित्व करती है,महिलाये हर क्षेत्र में आंगे है फिर चाहे वह मानवीय सेवा रक्तदान ही क्यों न हो।
रक्तवीर सेवा दल की रक्तवीरांगना भावना नामदेव पिछले कई वर्षो से रक्तदान करती आ रही है इन्होंने अपने रक्तदान से कई पीड़ितों की जान बचाई एवम कई लोगो को प्रेरित कर रक्तदान जैसे महान कार्य से जोड़ा है, इनकी इन्ही उपलब्धियों के कारण आज विश्व महिला दिवस पर इनका घर जाकर मात-पिता के सामने समाजसेवी बलजीत कौर एवम अन्य सदस्यों द्वारा सम्मान स्वरूप स्मृतिचिन्ह एवम शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सेवा दल की वरिष्ठ समाजसेवी बलजीत कौर, सविता अग्रवाल, जान्हवी, चांदनी, प्रतिमा, प्रियंका, आकांक्षा उपस्थित रही।