थाना सिविल लाइन पुलिस ने 4.6 किलो से अधिक गांजा एवं तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त कर 2 गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

छतरपुर। मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ संग्रह, विक्रय एवं परिवहन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी कर रहे नशाखोरों के विरुद्ध निरंतर सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है। छतरपुर पुलिस द्वारा विगत महीनों में एनडीपीएस में 55 प्रकरण एवं आबकारी में 2000 से अधिक प्रकरण दर्ज किये गए हैं। 51 कुंतल अफीम, 750 किलोग्राम गांजा, 5 सैकड़ा से अधिक शीशी नशीली सिरप, दो-दो सैकड़ा से अधिक नशीली टैबलेट, इंजेक्शन, 13500 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया है।
थाना सिविल लाइन पुलिस को क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम नया चंद्रपुरा क्रेशर के पास अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी की सूचना प्राप्त हुई। थाना सिविल लाइन पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुवे मौके पर पहुंची।
संदेह के आधार पर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल से जा रहे संदेहियों को रोका गया। तलाशी लेने पर पॉलिथीन के अंदर गांजा भरा मिला। अवैध मादक पदार्थ गांजा मात्रा करीब 4 किलो 650 ग्राम, तस्करी में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल फोन कुल संपत्ति कीमत करीब सवा लाख रुपए जप्त कर अवैध मादक पदार्थ तस्करी कर रहे 2 तस्कर को अभिरक्षा में लिया गया। अवैध मादक पदार्थ में संलिप्त दोनो अभियुक्त
1. जगत सिंह परमार पिता रघुवीर सिंह निवासी ग्राम कुटिया थाना बमीठा
2. विधि विरुद्ध किशोर के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। विधिवत कार्यवाही कर अभियुक्त को न्यायालय पेश किया गया, विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, उपनिरीक्षक शिशिर तिवारी, उप निरीक्षक बलराम सिंह यादव, प्रधान आरक्षक राजू वर्मा, काजी, ज्वाला सिंह, आरक्षक धर्मेंद्र चतुर्वेदी, सैनिक प्रेमचंद की भूमिका रही।