छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 “परवाह” थीम के अंतर्गत छतरपुर पुलिस द्वारा आयोजित जन जागरूकता रैली

वन पर्यावरण राज्य मंत्री, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व छतरपुर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यातयात जागरूकता रथ

छतरपुर। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल, कार्यालय परिवहन आयुक्त ग्वालियर से जारी पत्र के पालन में पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में छतरपुर पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 “परवाह” थीम दिनांक 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक के अंतर्गत सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किया जा रहे हैं।

वाहन चेकिंग प्वाइंटों एवं सार्वजनिक स्थलों में वाहन चालकों तथा जन सामान्य से यातायात नियमों का पालन हेतु जागरूक कर शपथ दिलाई जा रही है। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों कॉलेज, कोचिंग सेंटर इत्यादि में छात्र-छात्राओं को भी जागरूक किया जा रहा है। 18 वर्ष के पश्चात ड्राइविंग लाइसेंस बनने पर ही वाहन चलावे, अपील की जा रही है। फ्लेक्स लगाई जा रही है, पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं। शहरी एवं देहात क्षेत्र में चलने वाले सवारी वाहन, माल वाहक वाहन एवं निजी वाहनों एवं मवेशियों में विजिबिलिटी रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं। कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु एडवाइजरी भी जारी की गई है। इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एवं सोशल मीडिया में प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

आज प्रातः यातायात पुलिस द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई। मोटे के महावीर से रैली का शुभारंभ वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, कलेक्टर जिला छतरपुर पार्थ जायसवाल, पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन एवं छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रथ को रवाना कर किया गया।

रैली के माध्यम से नगर वासियों को शराब पीकर / तेज गति से / गलत दिशा में/ यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने के दुष्प्रभाव बता कर जागरूक किया गया। यातायात नियमों से अवगत कराया गया। जागरूकता रैली में यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत, यातायात पुलिस टीम, ट्रैफिक वार्डन, एनसीसी दल, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button