लीनेस क्लब द्वारा गरीब असहाय लोगों कों वितरित किए गए कंबल

छतरपुर। लीनेस क्लब छतरपुर द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गरीब, असहाय लोगों को ठंड की ठिठुरन से राहत के लिए रहे कंबल, गर्म वस्त्र व अन्य ऊनी कपड़े वितरित किए गये । ये कपड़े शहर के बीएसएनएल टावर, देरी रोड के पास बस्ती में रहने वाले एवं झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वालों को बांटे गए जिसे पाकर उन लोगों के चेहरे खिल उठे । लीनेस क्लब की ओर से बताया गया कि आगे भी ये अभियान जारी रहेगा ।
इस पुनीत अभियान में ली.गीता अग्रवाल, ली.संगीता टिकरया, ली.निर्मला रुसिया, पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ली.आभा श्रीवास्तव, पूर्व न.पा.अध्यक्ष ली.अर्चना सिंह, एरिया एक्जीक्यूटिव आफिसर ली.कल्पना चौधरी, एरिया आफिसर ली.रजनी रावत,एरिया सचिव ली.रीना खरे, अध्यक्ष ली.कल्पना रावत, कोषाध्यक्ष ली.मानसी अग्रवाल उपस्थित रहीं साथ ही सहयोगी टीम ली.अर्चना ब्रिजपुरिया,ली.किरण ब्रिजपुरिया, ली.प्रतिभा अग्रवाल, मी.प्र.ली.रचना छिरौल्या, ली.रितु चौरसिया, ली.प्रवीणा राय, ली.संगीता सेठ, ली.सरिता रावत, ली.निशा चौधरी, ली.तनु बुंदेला उपस्थित रहीं।