35 वें रक्तदान से बची महिला और उसके गर्वस्थ शिशु की जान

छतरपुर। नियमित रक्तदान करने वाले व्यक्ति को रक्तदाता कहते हैं। नियमित रक्तदान स्वस्थ शरीर और समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान ने जानकारी दी की जिला अस्पताल में गर्भवती महिला उमा रैकवार को प्रसव के समय ब्लड की तत्काल में आवश्यकता थी परिजन ब्लड देने में असमर्थ थे लेवर रूम स्टाफ द्वारा यह जानकारी आपाजी ब्लड ग्रुप की दी गई तब ग्रुप की और से नियमित रक्तदानी अतुल असाटी ने आकर रक्तदान कर गर्भवती महिला और उसके शिशु की जान बचाई ये उनका 35 वा रक्तदान था।
उन्होंने कहा की में नियमित रूप से हर 3 माह में रक्तदान करता हूं और पूरी तरीके से स्वस्थ हूं और सभी को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए क्योंकि ब्लड बनाया नही जा सकता अतः बेहतर समाज को बनाने के लिए रक्तदान अनिवार्य है तत्काल में ब्लड की व्यवस्था हो जाने पर परिजनों ने आपाजी ब्लड ग्रुप और लेवर रूम की स्टाफ नर्सों का आभार व्यक्त किया आज के रक्तदान में ब्लड बैंक की प्रियंका वर्मा उपस्थित रही।