छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
कलेक्टर ने शीतलहर के चलते नर्सरी से कक्षा 8वीं तक विद्यालयों में छात्रों के लिए दो दिवस का अवकाश घोषित किया

छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने वर्तमान समय में तापमान में अत्याधिक गिरावट एवं शीतलहर चलने से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले के विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए 17 जनवरी एवं 18 जनवरी 2025 दो दिवस का अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश के तहत जिले में संचालित शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएससी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।











