गढ़ाकोटा में माघ मेला हुआ प्रारम्भ

गढाकोटा। विगत वर्षो अनुसार चली आ रही परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष17 जनवरी 2025 माघ चतुर्थी तिल गणेश के अवसर पर गढ़ाकोटा के श्री गणेश मंदिर स्थित प्रांगण में आयोजित होने जा रहे “माघ मेले” का शुभारंभ हो गया है सुबह से ही विधि विधान अनुसार श्री गणेश भगवान जी का पूजन-अर्चन किया गया जिसमें समस्त भार्गव परिवार की उपस्थिति मित्रों सहित रही पुलिस व्यवस्था देखने को मिली लगभग 2:00 बजे से युवा भाजपा नेता पंडित अभिषेक भार्गव राघवेंद्र संजू तिवारी अपने इष्ट मित्रों सहित प्रसादी वितरण करते देखे गए।
साथ ही आगामी 23 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक प्राचीन श्री गणेश मंदिर पीपालघाट सुनार सुनार नदी तट पर प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता श्री अष्टविनायक जी की आठ मूर्तियां की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जाना तय है मंदिर प्रांगण में श्री गणेश जी के आठ स्वरूप जिनकी मान्यता अष्टविनायक के रूप में है , प्राचीनश्री गणेश जी के देवालय में स्थापित की जा रही अष्टविनायक की मूर्तियां भारत के महाराष्ट्र के बाद दूसरा अष्ट विनायक मंदिर गढ़ाकोटा सुनार नदी के तट पर होगा।