छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
बड़ी खबर: गवाह बनना युवक को पड़ा भारी, आरोपीयों ने रास्ते में रोककर मारी गोली
घायल पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि बीच रास्ते में रोककर लोकेंद्र यादव, गोपाल, अरविंद, सचिन ने मारी गोली गवाही न देने को लेकर बना रहे थे दवाव

छतरपुर। पूर्व में हुई हत्या के मामले में गवाह देना पुष्पेंद्र सिंह निवासी ग्राम बमनोर थाना अजनर को पड़ा भारी, निवाड़ी से पिढपा जाते समय खबरी घटवा के आगे क्रेशर के पास चार युवकों लोकेंद्र यादव, गोपाल, अरविंद, सचिन ने मोटरसाइकिल रोककर पुष्पेंद्र सिंह को मारी गोली, पुष्पेंद्र सिंह ने लगाये चारों युवकों पर आरोप,एक हाथ में और एक जांग में लगी गोली युवक को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती गढ़ी मलहरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी !