छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
पूर्व विधायक रेखा यादव भी हुई बागी, BJP छोड़ समाजवादी पार्टी की थामी साईकिल,बिजावर से बनाई गई प्रत्याशी

छतरपुर। बिजावर विधानसभा में समाजवादी पार्टी ने बदला अपना प्रत्याशी, अब भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुई रेखा यादव को बनाया अपना प्रत्याशी इसके पहले समाजवादी पार्टी ने डॉक्टर मनोज यादव को किया था अपना उम्मीदवार घोषित,देर रात समाजवादी पार्टी ने रेखा यादव को सिंबल सौपा, तीन दिन से समाजवादी पार्टी के संपर्क में थी रेखा यादव क्योंकि भाजपा ने बिजावर से राजेश बबलू शुक्ला को बनाया था अपना प्रत्याशी।