कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह यादव ने किया दर्जनों ग्राम का दौरा

छतरपुर। बिजावर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 52 से कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह यादव के द्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मातगुवां के ग्राम रमपुरा, मातगुवां,इकारा, गोंची, छिरावल, चढ़ेरन पुरवा, मानपुरा,अतरार, रामगढ़,पलयारा पुरवा, हिम्मतपुरा में हजारों की संख्या में समस्त कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्र की जनता जनार्दन इस बार कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चरण सिंह यादव के काफिले में भारी जन सैलाब के साथ जनसंपर्क कर रहे हैं।
बिजावर विधानसभा के मतदाताओं को एक ताकत के रूप में चरण सिंह यादव मिल गए हैं क्योंकि यहां बबलू शुक्ला के आतंक, गुंडागर्दी से दबाव में जी रहे थे बिजावर विधानसभा की जनता चरण सिंह यादव की विचारधारा से प्रभावित होकर दिन प्रतिदिन हजारों की संख्या में चरण सिंह यादव से जुड़ने जा रहे हैं और इस बार जिस जिस ग्राम में चरण सिंह यादव जाते हैं उन ग्रामों से उन्हें यह भरोसा दिलाया जाता है कि 70 साल में पहली बार हमें ओबीसी चेहरा कमलनाथ जी ने दिया है इसलिए हम आपको विधानसभा भोपाल यहां से विधायक बनकर ही भेजेंगे आप चिंता ना करें इस तरह के आश्वासन लगातार मिल रहे हैं और चरण सिंह यादव के साथ एससी एसटी ओबीसी के मतदाता बड़े हर्षोल्लास के साथ प्रफुल्लित मन से जुड़ने जा रहे हैं और इस बार बबलू शुक्ला को हराने के लिए कसम खा रहे हैं और चरण सिंह यादव को विधायक बनाने के लिए कह रहे हैं चरण सिंह यादव ने बाजार क्षेत्र की जनता को लगातार ताकत दे रहे हैं कि अब बबलू शुक्ला से आपको अब डरने की कोई जरूरत नहीं है तुम्हारा बेटा चरण सिंह यादव बबलू शुक्ला से निपटने के लिए हर तरह से तैयार है जिससे बिजावर विधानसभा के मतदाता और समस्त कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं भाजपा और समाजवादी के कार्यकर्ता एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चरण सिंह यादव के साथ विधानसभा बिजावर में कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रचार प्रसार में जुट गए हैं अब यहां से चरण सिंह यादव की जीत सुनिश्चित हो चुकी है।