लूट खसोट, जमीनों पर कब्जा करने वालों से बचें: आलोक चतुर्वेदी
विधायक बोले भ्रष्टाचार के खिलाफ है जनता का चुनाव

छतरपुर। यह चुनाव उन लोगों के साथ है जिन लोगों ने 10 सालों तक छतरपुर में राज करते हुए भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और जमीनों पर कब्जा करने वाले माफियाओं को बढ़ावा दिया। यह चुनाव हम नहीं बल्कि जनता लड़ रही है। जनता ही इस चुनाव में ऐसे घोटालेबाजों और कमीशनखोरों को घर बैठाने का काम करेगी। यह बात विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने दशहरे के दिन आयोजित अपने जनसंपर्क के दौरान कही। उन्होंने विजयादशमी को छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन गांव में चौपाल लगाकर जनता को संबोधित किया।
विधायक आलोक चतुर्वेदी ने सुबह 9 बजे रिक्शापुरवा से जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। इसके बाद चौकीपुरवा, मारगुवां, राजापुरवा, आमखेरा, बनगांय, टीकर, कटरा और धामची में जनता के बीच जाकर अपनी बात रखी।
विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में हम सभी ने देखा है कि आम जनता किस तरह तहसील, थाने में छोटे-छोटे कामों के लिए भ्रष्टाचार से जूझती रही। किसानों को समय पर खाद-बीज नहीं मिला जिससे उनकी फसलें खराब हुईं और लाइन में लगे किसानों की मौत तक हो गई। अब हमें इस चुनाव के माध्यम से ऐसे लोगों को जवाब देने का मौका मिला है जो मीठी-मीठी बातें कर जनता को ठगने आ जाते हैं। आज जो लोग आपसे भाजपा के नाम पर वोट मांग रहे हैं वे लोग कोरोना के जानलेवा संकटकाल में घरों में घुसे हुए थे। जब जनता को इलाज और ऑक्सीजन की जरूरत थी तब खेलग्राम के दरवाजे ही जनता के खुले रहे। हमने बगैर किसी भेदभाव के जनता को पांच वर्षों तक हरसंभव मदद और सहारा दिया है। भाजपा के नेता तो जनता के काम बिगाड़ते हैं जैसे उन्होंने गरीब के लिए सहारा बनी चाचा की रसोई को ही बंद करा दिया। विधायक ने कहा कि आप चिंता न करें, चुनाव होते ही यह रसोई फिर शुरू होगी। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और यह सरकार जनता के हर वर्ग का कल्याण करेगी।