महिला सुरक्षा शाखा एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई द्वारा बाल कल्याण अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

सिंगरौली। आज दिनांक 18-01-2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रुस्तमजी कॉन्फ्रेंस हॉल में पुलिस मुख्यालय की मंशा एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के निर्देशन में महिला सुरक्षा शाखा एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई द्वारा जिले के बाल कल्याण अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण बैठक का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पोक्सो एक्ट (POCSO Act) एवं जुवेनाइल जस्टिस एक्ट (JJ Act) से संबंधित प्रक्रियाओं एवं कार्यवाहियों के बारे में जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम में एडीपीओ श्री आनंद कमलापुरी ने इन दोनों अधिनियमों की गहन जानकारी साझा की और उनकी व्यावहारिक कार्यवाही पर चर्चा की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में एडीपीओ श्री आनंद कमलापुरी, महिला सुरक्षा शाखा डीएसपी श्री अरुण कुमार सोनी, उप निरीक्षक प्रीति साकेत, सहायक उप निरीक्षक अशोक सिंह तोमर, आरक्षक धनंजय यादव, आरक्षक विकर्ण प्रताप सिंह, महिला आरक्षक सीआईडी पूर्व पचौरी, जिले के सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।