छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
76वां गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में प्रातः 9 बजे से शुरू होगा
मुख्य अतिथि कलेक्टर पार्थ जैसवाल राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे

छतरपुर जसं। जिला मुख्यालय छतरपुर के पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में रविवार 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस का समारोह कलेक्टर पार्थ जैसवाल के मुख्यातिथ्य में आयोजित होगा।
मुख्य अतिथि श्री जैसवाल प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी लेंगे और राष्ट्रगान होगा। तत्पश्चात् प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। समारोह में परेड दल द्वारा मार्च-पास्ट की प्रस्तुति की जाने के साथ-साथ विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की झांकियों का प्रदर्शन होगा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। जिले के आम लोगों एवं गणमान्य नागरिकों, मीडिया प्रतिनिधियों तथा छात्र-छात्राओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की गई है।