मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 चोरी हुई मोटरसाइकिल के वाहन स्वामी को छतरपुर पुलिस की सौगात

थाना सिविल लाइन एवं मातगुवां पुलिस ने ग्राम मामोन के 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 26 मोटरसाइकिल कीमत करीब 20 लाख रुपए किए बरामद

छतरपुर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत एक मोटरसाइकिल चोरी करते हुए संदिग्ध की सूचना प्राप्त होते ही थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची, संदिग्ध व्यक्तियों से बारीकी से पूछताछ की गई। पूर्व में चोरी की गई मोटरसाइकिलों में थाना सिविल लाइन सहित अन्य थानों की चोरी संबंधी जानकारी एकत्र कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए। पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी की कड़ी के खुलासे हेतु अनेक स्थानों में छापामार कार्यवाही की गई।

पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की गई। 17 हीरो एचएफ डीलक्स, 6 हीरो पैशन, 1 स्प्लेंडर, 1 हौंडा साइन, 1 टीवीएस स्पोर्ट, कुल 26 मोटरसाइकिल कीमत करीब 20 लाख रुपए बरामद की गई। उक्त बरामद मोटरसाइकिल में थाना सिविल लाइन व जिले के अन्य थाना में अपराध पंजीबद्ध हैं। मोटरसाइकिल छतरपुर एवं इंदौर जिले से रजिस्टर्ड हैं, जांच के दौरान 18 चोरी के प्रकरणों में 18 मोटरसाइकिल संबंधी जानकारी एकत्र की जा चुकी है अन्य की जानकारी एकत्र की जा रही है।

उक्त चोरी की घटना एवं चोरी की सामग्री खरीददारी करने वाले 5 आरोपी- 1. मुख्य आरोपी कृष्ण अवतार राजपूत पिता हरिचरण

2. जयराम राजपूत पिता राकेश

3. अतुल राजपूत पिता बबलू राजपूत

4. राजाराम अहिरवार पिता सुखलाल

5. सोनू पाल पिता लक्खू पाल

सभी निवासी ग्राम मामौन थाना मातगुवां को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। उक्त घटना में संलिप्त अन्य आरोपी सुनील निवासी मामोन, संजय बुंदेला निवासी ममौन, देवेंद्र यादव निवासी मलगवा, जयदेव राजपूत निवासी नौगांव की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है। उक्त मोटरसाइकिल चोरों के गिरोह पर भारतीय न्याय संहिता की नवीन धारा संगठित अपराध की धारा का प्रयोग किया गया।

उक्त कार्यवाही नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा एवं एसडीओपी बिजावर श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, थाना प्रभारी मातगुवां उप निरीक्षक वीरेंद्र रैकवार, उपनिरीक्षक ओशो गुप्ता, उपनिरीक्षक शिशिर तिवारी, प्रधान आरक्षक राजू वर्मा, जय बेदी, हरचरण राजपूत, उमेश तिवारी, हर शरण यादव, आरक्षक धर्मेंद्र चतुर्वेदी, ज्वाला थाना सिविल लाइन से एवं प्रधान आरक्षक मथुरा प्रसाद, राममिलन, आरक्षक कुलदीप, शिवम, पंकज, सुभाष, संदीप दिलीप थाना मातगुवां की भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
00:05