मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

प्रमुख सचिव ने पीएचई एवं जल निगम के कार्यों की समीक्षा की, ड्रिंकिंग वाटर का क्लोरिनेशन कराने के निर्देश

जनपद सीईओ को नलों में पानी पहुंचने एवं गुणवत्ता की जांच करते हुए मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश रोड रेस्टोरेशन के शेष कार्य को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश

छतरपुर जसं। शनिवार को म.प्र. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव पी. नरहरि की अध्यक्षता में छतरपुर जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।

बैठक में कलेक्टर पार्थ जैसवाल, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, प्रमुख अभियंता पीएचई सौंदर्य सोनगरिया, जल निगम परियोजना निर्देशक संजय कुमार अंधवान, श्री आरएस गौर्य, मुख्य अभियंता, श्री अजय दिवाकर, मुख्य महाप्रबंधक, जल निगम महाप्रबंधक एल.एल. तिवारी, ईई पीएचई संजय कुमरे सहित जनपद सीईओ एवं पीएचई एवं जल निगम के तकनीकी कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रमुख सचिव श्री नरहरि ने जल जीवन मिशन अंतर्गत शेष एफएचटीसी में पीएचई एवं जल निगम की अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि गुणवत्ता युक्त कार्य पूर्ण करें। उन्होंने सीईओ जनपद को निर्देश दिए कि हफ्ते में 2 बार ईई के साथ निरीक्षण करें कि गुणवत्ता युक्त पानी मिल रहा है या नहीं और इसकी लगातार मॉनिटरिंग करें। साथ ही समूह एवं एकल योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने रोड रेस्टोरेशन के कार्यों में शेष 11 कि.मी. सड़क की लंबाई लंबित होने पर नाराजगी व्यक्त की और कार्य को शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए। साथ ही रोड रेस्टोरेशन के गुणवत्ता युक्त कार्य कंप्लीट कराने हेतु मॉनिटर करते हुए रिव्यू करने के निर्देश दिए।

उन्होंने फंग्शनली असेसमेंट की समीक्षा करते हुए हाउसहोल्ड टेप कनेक्शन की जानकारी लेते हुए सभी को जनपद को शत प्रतिशत शुद्ध पानी के लिए टेप कनेक्शन करने के लिए निर्देशित किया। प्रमुख सचिव ने ड्रिंकिंग वाटर का क्लोरिनेशन कराने एवं कॉन्टैमिनेटेड वॉटर से होने वाले प्रभाव के बारे में बताते हुए कहा कि ड्रिंकिंग वाटर का क्लोरिनेशन प्रमुखता से कराएं। साथ ही सभी जनपदों में ट्रेनिंग कराएं। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए शेष शिकायतों को बंद करने के भी निर्देश दिए। साथ मल्टी विलेज स्कीम (एमव्हीएस) की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत को हर घर जल पानी मिले यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्रौली एमबीएस लवकुशनगर एमबीएस, तरपेड एवं कुटने राजनगर आदि जल प्रदाय योजनाओं की समीक्षा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button