साहित्यिक उपलब्धियों हेतु गणतंत्र दिवस समारोह में डॉ० घनश्याम भारती को किया सम्मानित

शाहपुर। सागर जिले के शासकीय महाविद्यालय शाहपुर के प्राचार्य डॉ० घनश्याम भारती को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों हेतु नगर परिषद शाहपुर के दशहरा मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में नगर परिषद शाहपुर के अध्यक्ष देवराज सिंह लोधी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शाहपुर के पीयूष अग्रवाल, तहसीलदार विजयकांत त्रिपाठी तथा मनोज जैन द्वारा शाॅल, श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
डॉ० घनश्याम भारती द्वारा देश के स्कूल, कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों हेतु लगभग 34 पुस्तकें लिखी व संपादित की जा चुकी हैं। डॉ० भारती के अभी तक रामकथा संबंधी 6 ग्रंथ प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ० भारती के रामकथा संबंधी इन ग्रन्थों के द्वारा देश में सामाजिक समरसता तथा युवाओं में नैतिक मूल्यों के विकास के साथ रामकथा जन-जन तक पहुंचाई जा रही है।
डॉ० भारती के द्वारा विद्यार्थियों हेतु सृष्टि पत्रिका के 13 अंक विगत 13 वर्षों में प्रकाशित किए जा चुके हैं। इनके अलावा साहित्य, समाज, संस्कृति, लोक साहित्य, लोक संस्कृति तथा हिंदी साहित्य का इतिहास आदि पर केंद्रित इनकी पुस्तकें विद्यार्थियों तथा पाठकों हेतु उपयोगी सिद्ध हो रही हैं। डॉ० घनश्याम भारती के व्यक्तित्व, कृतित्व पर आधारित पुस्तकें देश के विद्वानों द्वारा लिखी जा चुकी हैं।
गणतंत्र दिवस समारोह का मंच संचालन करते हुए आमीन अली ने कहा की डॉ०घनश्याम भारती जी को सम्मानित करते हुए नगर परिषद शाहपुर गौरव का अनुभव कर रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० राजेंद्र खरे, डॉ०विकास सोनी, डॉ० दीपिका तिवारी, डॉ०शादाब अनवर, डॉ०खुशबू त्रिपाठी, डॉ० डाॅली लचारवार, डॉ० अंजली दुबे, डॉ० रश्मि पटेल के साथ नीतेश नामदेव, नीतेश गौड़, धनसिंह गौड़, शाहपुर के पटवारी सौरभ सिंह तथा सौरभ नेमा उपस्थित थे।
(गढ़ाकोटा रिपोर्टर-पुरुषोत्तम लाल पटेल)