छतरपुरबमीठामध्यप्रदेशसागर संभाग
स्वर्गेधाम मे पहुंचे लाखो श्रद्धालु, 11सौ सीढ़ियां चढ़कर शिवलिंग पर चढ़ाया जलाभिषेक

छतरपुर। जिले के खजुराहो से महज 15 किलोमीटर दूर नेशनल पार्क के अंदर घने जंगलो मे पर्वत पर स्थित है भोले नाथ जिनकी प्रतिमा पर निरंतर पहाड के झरने से जल गिरता है आज तक किसी ने पता नहीं लगा पाया की आखिर भोले नाथ की प्रतिमा पर कहा से जल आता है।
हर वर्ष इस स्थान पर 7 दिनों तक पुराण चलता है और बसंत पंचमी के पवन पर्व के दिन यहाँ पर मेले के साथ विशाल भंडारा चलता है जहा लाखो की संख्या मे श्रद्धांलु अपनी मनोकामना लेकर पहुँचते है सच्चे भक्तो की मनोकामना पूर्ण होती हैऔर प्रसाद पाते है भोले नाथ के दर्शन के लिए लोग 1100 से अधिक शिडिया चढ़ कर जल चढ़ाते है पन्ना नेशनल पार्क के अधिकारी भारी संख्या मे पुलिस के सहयोग से व्यवस्था मे लगे रहते है जिससे लोगो की भीड़ मे कोई अव्यवास्थ न हो।
(अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)