राजा मर्दन सिंह जू देव की प्रतिमा का पूजन एवं माल्यार्पण कर रहस मेले का हुआ शुभारंभ

गढाकोटा। वीरबुंदेला महाराजा श्री मर्दन सिंह जूदेव की 217 वीं राज्य रोहण की स्मृति में भारत के प्रसिद्ध एवं प्राचीन रहस मेले का शुभारंभ प्रतिवर्षनुसार चावड़ी इमारत पर राजा मर्दन सिंह जू देव की प्रतिमा का पूजन एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।
प्राचीन भारत और नेपाल में पूरे साल को जिन छह ऋतुओं में बाँटा जाता था उनमें वसंत ऋतु लोगों का सबसे मनचाहा मौसम है जब फूलों पर बहार आ जाती, खेतों में सरसों का फूल मानो सोना चमकने लगता, जौ और गेहूँ की बालियाँ खिलने लगतीं, आमों के पेड़ों पर मांजर (बौ.र) आ जाता और हर तरफ रंग-बिरंगी तितलियाँ मँडराने लगतीं। भर-भर भंवरे भंवराने लगते। वसंत ऋतु का स्वागत करने के लिए माघ महीने के पाँचवे दिन एक बड़ा उत्सव मनाया जाता था जिसमें विष्णु और कामदेव की पूजा होती हैं।
यह वसंत पंचमी का त्यौहार कहलाता बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नगर गढ़ाकोटा के रहस मैदान में स्थित महाराजा मर्दन सिंह जू देव की पाषाण की मूर्ति के पूजन एवं उनकी याद में ध्वजारोहण के साथ रहस मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि पंडित गोपाल भार्गव वर्तमान विधायक रहली विधानसभा क्षेत्र के आतिथ्य में संगीता मनोज तिवारी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा की अध्यक्षता में बसंत यादव पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष के जन्मदिन के अवसर पर धूमधाम से रहस्य मेले का शुभारंभ हुआ।
मेले में कलाम सर डायरेक्टर हाली फेथ कान्वेंट स्कूल मनोज तिवारी अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा संजय दुबे पूर्व जनपद अध्यक्ष रहली गोविंद सिंह दुबे एसडीएम रहली ऋषि गौतम तहसीलदार गढ़ाकोटा धनंजय गुमास्ता सीएमओ नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा पीयूष अग्रवाल नगर परिषद शाहपुर सीएमओ नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी जलप्रदाय अधिकारी गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि मातृशक्ति एवं समीपस्त ग्राम सजरा सरपंच अंकित मिश्रा अनिल मिश्रा हरगोविंद यादव सचिव पत्रकार बंधु ओ की गरमामई उपस्थिति रहसमेला के शुभारंभ के समय देखी गई।