मध्यप्रदेशछतरपुरबिजावरसागर संभाग
बड़ी खबर: यात्री बस हुई दुर्घटनाग्रस्त डेढ़ दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर कुछ यात्रियों को गंभीर चोट

छतरपुर। जिले के बिजाबर अनुविभाग अंतर्गत श्री जटाशंकर धाम के पास यात्री बस हुई दुर्घटनाग्रस्त डेढ़ दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर कुछ यात्रियों को गंभीर चोट जटाशंकर धाम से वापस आते समय करीब 1 किलोमीटर चलने के बाद ही चौपरा के पास पेड़ से टकराई बस। श्री जटाशंकर धाम के व्यापारी जुटे घायलों की मदद में। दो एंबुलेंस और अन्य साधनों से घायल पहुंचे बिजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर चोट होने के चलते जिला अस्पताल रेफर।