यातायात पुलिस द्वारा अतिरिक्त, अव्यवस्थित सवारी वाली ऑटो पर की गई ऑनलाइन चालानी कार्यवाही

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने सभी थाना प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं में कमी हेतु दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन एवं अतिरिक्त, अव्यवस्थित सवारी वाले वाहनों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।
इसी क्रम में जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यवाही जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत के नेतृत्व में थाना यातायात पुलिस द्वारा प्रतिबंधित सवारी वाले लोडर एवं अतिरिक्त, अव्यवस्थित सवारी वाले बस, ऑटो, रिक्शा वाहनों पर भी कार्यवाही की जा रही है।
छतरपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 39 में आज प्रातः किराए पर एक ऑटो वाहन जिसमें सवारी क्षमता से अधिक एवं अव्यवस्थित बैठी थी, वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में आते ही शीघ्र ही 10 मिनट के अंदर ऑटो वाहन का पता लगाकर ऑनलाइन चालानी कार्यवाही की गई। ऑनलाइन चालानी कार्यवाही करने उपरांत वाहन चालक एवं व्यावसायिक वाहन स्वामी को थाना यातायात बुलाकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। दुर्घटना प्रभावी वाहन का संचालन एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर निरंतर चालानी कार्यवाही जारी है।