ग्रंथों के अनुसार इस वर्ष महाशिवरात्रि विशेष मानी जा रही है
निलकंठेशवर भक्ति धाम मे विशेष महाशिवरात्रि पर्व मनाने की तैयारियाँ लगभग पूर्ण

कटनी। विजयराघवगढ़ महादेव की नगरी निलकंठेशवर भक्ति धाम अपनी श्रद्धा और आस्था के लिए प्रशिद्धो की उचाई पर पहुच रही है। इस वर्ष महाशिवरात्रि पर्व ग्रंथो के अनुसार खास होगी।
कहा जा रहा है कि 114 वर्ष पूर्व महाकुंभ के साथ उस वर्ष के सभी धार्मिक आयोजन व त्योहार बडे ही महत्वपूर्ण होते है। 2025 महाकुंभ के विषय मे कहा गया है की यह 114 वर्ष बाद लौट कर आया है इस लिए देवी देवता सभी पृथ्वीलोक मे आते है और एक वर्ष तक अपने भक्तों के बीच आन्नद प्राप्त कर उनकी तपस्या और पूजा अर्चना को देख आशिर्वाद के साथ फल प्रदान करते हैं । निलकंठेशवर भक्ति धाम भी इस वर्ष महाशिवरात्रि को खास बनाते हुए अपनी 35 वी वर्षगांठ के साथ साथ विशाल महाशिवरात्रि का आयोजन करने जा रहा है।
विशेष आयोजन को लेकर तरह तरह की तैयारिया की जा रही है 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के लिए पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजा अर्चना के साथ साम को भव्य बारात निकाली जाएगी 27 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन भारत की जानी-मानी तेज तर्राट गाईका शहनाज अख्तर दोपहर 12 से 5 तक अपनी प्रस्तुति देगी। कार्यक्रम के आयोजक मदनलाल ग्रोवर संरक्षक विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक व्यवस्थापक के रुप मे बाबू ग्रोवर रुद्राक्ष ग्रोवर हमेशा की तरह इस वर्ष भी अपनी सेवाएं देगे।
धार्मिक आयोजन मे भक्तो की श्रद्धा-
यह आयोजन लगभग 35 वर्षा से भोलेनाथ के दरवार निलकंठेशवर भक्ति धाम मे लगातार मनाने के पिछे भक्तो की आस्था और विश्वास है। 35 वर्ष पूर्व छोटे से चबूतरे से प्रारम्भ किया गया मदनलाल ग्रोवर जी द्वारा आयोजन आज विशाल स्वरूप के साथ देश दुनिया मे जगजाहिर है जिले की पहचान बन चुका निलकंठेशवर भक्ति धाम जो किसी परिचय का मौताज नही भोलेनाथ की कृपा और शक्तियो का अम्बार है यहा आने वाले की हर मुरादें पुरी होती है सभी की झोली महादेव भर देते हैं। महादेव के सभी स्वरूपों से जगमगाता निलकंठेशवर भक्ति धाम आज भक्तो की बजह से ही ख्याति प्राप्त कर रहा हूँ।
सुरक्षा के इंतजाम-
आस्था और विश्वास के इस निलकंठेशवर भक्ति धाम मे महाशिवरात्रि पर्व को लेकर अथाह जन सैलाब उमडता है जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ साथ सेक्वरटी जगह जगह तैनात रहती है जगह जगह कैमरो से निगरानी की जाती है निलकंठेशवर धाम कमेटी के सदस्य भी सेवा कार्यो मे जुडे होते हैं। भक्तो की सेवा मे कोई परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान दिया जाता है।
सजेगा मेला–
विशाल आयोजन को लेकर स्थानीय व्यापारियों द्वारा दो दिवसीय मेला भी लगाया जाता है जहा पूजा अर्चना के लिए प्रसाद खेल खिलौने महिलाओं का श्रंगार सामग्री यादगार बनाने के लिए आकर्षित करने वाली सामग्री भी मेले मे मिलती है।
भक्तो से की गई अपील-
निलकंठेशवर भक्ति धाम कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा अपील कर सूचना आमंत्रण दिया जा रहा है निलकंठेशवर भक्ति धाम की 35 वर्ष पूर्व निव रखने वाले आयोजक मदनलाल ग्रोवर ने सभी भक्तो को आमंत्रित करते हुए कहा की सभी इस्ट मित्रों परिवारजनों के साथ महाशिवरात्रि व 27 को शहनाज अख्तर के गीतो के साथ भंडारे मे प्रसाद ग्रहण करने अवस्य पधारे तथा मंदिरों मे सुरक्षित पूर्ण तरिके से दर्शन करे असुविधा न फैलाए यह आयोजन महादेव का आयोजन है सभी अपना सहयोग करे और कार्यक्रम को सफल बनाए।
प्रचार-प्रसार:-
निलकंठेशवर भक्ति धाम कमेटी व व्यवस्थापक बाबू ग्रोवर द्वारा कटनी जिले के साथ साथ मैहर सागर उमरिया बरही विजयराघवगढ़ कैमोर झुकेही मे जगह जगह बैनर पोस्ट लगा कर भक्तो को सूचना व आमंत्रण दिया जा रहा है वही स्थानिय भक्तो को सूचित करने के लिए वाहनो द्वारा प्रचार प्रसार कर आमंत्रण पहुचाया जाएगा। सूचना पाते ही भोलेनाथ के भक्तो का जनसैलाब उमडता है भक्तो की भिड देखने योग्य होती है।
(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)