खेत मे सोते समय 50 वर्षीय किसान की लाठी डंडे से पिटाई इलाज के दौरान मौत

छतरपुर। जिले के बमीठा थाना अंतर्गत मनीराम अहिरवार उम्र 50 वर्ष खेत की रखवाली करने के लिए सो रहा था सोते समय कुछ अज्ञात लोगों ने किसान के ऊपर लाठी डंडे से जान लेवा हमला कर दिया रात्रि में किसान के परिजनों ने 100 डायल को सूचना दी 100 डायल के कर्मचारियों ने 108 की मदद से घायल किसान को 12 बजे रात्रि में जिला अस्पताल पहुचाया इलाज के दौरान किसान ने 3 बजे दम तोड़ दिया घटना बरेठी गाँव थाना बमीठा की बमीठा पुलिस घटनास्थल पर।
वहीं लोगों नें बताया कि विवाद का कारण एनटीपीसी कम्पनी से मुआवजा पा चुके गाँव वाले आज कृषि की ज़मीन पर खेती करते हैं मनीराम अहिरवार भी ऐसी ही जमीन पर कृषि करता था दो साल पहले ज्ञानेंद्र सिंह ने मनीराम की कृषि की जमीन जोतकर बौनी कर ली थी राजू उर्फ़ पुन्ना अहिरवार ने ज्ञानेंद्र सिंह बरेठी के खिलाफ हरिजन एक्ट क़ायम करवा दिया था।
हरिजन एक्ट में राजीनामा करने का लगातार रामप्रताप सिंह दबाव बना रहा था मनीराम कहता कि राजू जम्मू में काम करता है जब भी वह आयेगा राजीनामा दे दूँगा मनीराम से यह दबंग लोग 10 लाख की मांग कर रहे थे हरिजन एक्ट में जो खर्चा हुआ बरेठी में दबंग रामप्रताप सिंह की तू तू बोलती थी गाँव के सभी दलित समाज के लोगो मे रामप्रताप सिंह का खोप था एनटीपीसी कंपनी के द्वारा मुआवजा देने के बाद भी दबंग खेती करते हैं पिछड़ा वर्ग एवं दलितों की कृषि जमीनों पर कब्जा कर खेती करते हैं बरेठी गाँव में विवाद का कारण लगातर बढ़ता जा रहा है।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)