मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
अच्छी खबर: थाना कोतवाली पुलिस ने टैक्सी में गुम हुए पैसों से भरे बैग को ढूंढ कर किया फरियादी के सुपुर्द

छतरपुर। नगर में एक व्यक्ति जिनके घर में शादी का समारोह था, हिसाब किताब करने हेतु छतरपुर नगर के गांधी चौक बाजार आया हुआ था, भूलवश पैसों से भरा बैग टैक्सी में छूट गया था, थाना कोतवाली में सूचना दी। थाना कोतवाली पुलिस ने शीघ्र कार्यवाही करते हुए बाजार के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, टैक्सी का पता लगाया। टैक्सी को चेक किया गया तो वह बैग टैक्सी में पड़ा हुआ था। बैग को खोलकर चेक किया गया, नगद राशि सुरक्षित थी। पैसों से भरे गुम हुए बैग को सुरक्षित फरियादी को सुपुर्द किया गया। फरियादी द्वारा प्रसन्नता के साथ पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।