मध्यप्रदेशरीवा संभागसिंगरौली

पुलिस नें मोटरसायकलों की चोरी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार, कब्जे से जप्त की 06 मोटरसायकल

सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बैढ़न पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक, विध्यनगर पी.एस. परस्ते के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह परिहार व उनकी टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 06 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹5,50,000/- है।

अपराध-
(1) अप.क्र. 361/24 धारा 379 भादवि,
(2) अप.क्र. 1619/24 धारा 303 (2) बीएनएस
(3) बीएनएस, अप.क्र. 1532/24 धारा 303  (2) बीएनएस
(4) अप.क्र. 174/25 धारा 303 (2) बीएनएस
(5) बीएनएस अप.क्र. 185/25 धारा 303(2) बीएनएस

जप्त मशरूका – 06 नग मोटरसायकल कीमती करीबन 5,50,000 रूपए

1. हीरो स्प्लेण्डर प्लस क्र. MP66MA4604

2. हीरो स्प्लेण्डर प्लस क्र. MP66MF4469

3. अपाचे मोटरसायकल क्र. MP66MF9073

4. हीरो स्प्लेण्डर प्लस क्र. MP66MK3222

5. मोटरसायकल क्र. MP66MK8823

6. बिना नंबरी सीडी डीलक्स

घटना का विवरण– थाना बैढन क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसायकल चोरियों को लेकर सभी थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। पूर्व में फरियादियों द्वारा थाना बैढन में मोटरसायकल चोरी के संबंध में रिपोर्ट लेख कराई गई थी शहर में सिलसिलेवार हो रही मोटरसायकलों की चोरी को दृष्टिगत रखते हुए कोतवाली प्रभारी निरी. अशोक सिंह परिहार द्वारा शासन चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर मोटरसायकल चोरों की पता तलाश की गई। पुलिस टीम द्वारा दो संदिंग्ध से पूछताछ करने पर 06 मोटर साइकिल चौरी करना बताया गया।

1.जिसमें दिनांक 07.03.2024 को दिन में करीब 11 बजे एनसीएल ग्राउण्ड बिलौजी में चोरी गई मोटरसायकल हीरो स्प्लेण्डर प्लस क्र. MP66MA4604

2. दिनांक 22.11.2024 को बस स्टैण्ड बैढ़न के पास से चोरी गई हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटरसायकल क्र. MP66MF4469

3.दिनांक 07.10.2024 को रात करीबन 8 बजे भरत सेठ की दुकान के सामने से चोरी गई अपाचे मोटरसायकल क्र. MP66MF9073
4.दिनांक 10.02.2025 को शाम के समय चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न के सामने से चोरी गई हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटरसायकल क्र. MP66MK3222
5.न्यायालय परिसर बैढ़न के पास से चोरी गई मोटरसायकल क्र. MP66MK8823
6.बिना रजिस्ट्रेशन की मोटरसायकल सीडी डीलक्स उक्त 06 मोटरसाइकिलों को आरोपी।

1.कृष्ण कुमार साकेत पिता शिवदास साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी पिपराझापी चौकी खुटार थाना बैढ़न
2.सुनील कुमार साकेत पिता श्यामसुंदर साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी खम्हरिया थाना माड़ा जिला सिंगरौली के कब्जे से जप्त किया गया है आरोपीगणों से थाना अंतर्गत चोरी गई अन्य मोटरसायकलों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

इनका रहा योगदान-
निरी. अशोक सिंह परिहार, उनि प्रियंका मिश्रा, उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि अरविंद द्विवेदी, सउनि पप्पू सिंह सउनि लेखचन्द्र डोहर, सउनि सुरेन्द्र रावत, प्रआर जीतेन्द्र सेंगर, मुनेन्द्र राणा, मो. कौसर, अमित जायसवाल, धर्मेन्द्र रावत, रामकृष्ण बागरी, सुनील सिंह, आर. विकास तिवारी, मुनेन्द्र मिश्रा, राजकुमार शाक्य, जीतेन्द्र सिंह, संजू धुर्वे का सराहनीय योगदान रहा।

सिंगरौली पुलिस आमजन की सुरक्षा व अपराध नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने टीम को इस सफलता पर बधाई दी व भविष्य में भी अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सिंगरौली पुलिस अपील करती है कि यदि किसी को संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button