कोर्ट मोहर्रिर व थानों के चालानी मुंशियों की एक दिवसीय संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित

छतरपुर। आज पुलिस कॉनफ्रेंस हॉल, पुलिस लाईन छतरपुर में न्यायालयों में कार्यरत कोर्ट मोहर्रिर व थानो के चालानी मुंशियों के कार्यों की समीक्षा किये जाने हेतु संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा माननीय उच्च न्यायालय एवं जिला स्तरीय समिति द्वारा चिन्हित मामलों में जारी समन/वारण्ट का शत् प्रतिशत तामीली सुनिश्चित करने व तामीली में आ रही समस्याओं को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिये ।
बीएनएसएस के प्रावधानों के अनुरूप ई-समन/वारण्ट जारी करने में आ रही समस्याओ के बारे में चर्चा एवं कोर्ट मोहर्रिरों द्वारा संद्यारित रजिस्टर जिनमें दोषसिद्ध रजिस्टर, दोषमुक्त रजिस्टर, जमानतदारो का रजिस्टर, दायरा रजिस्टर, स्थाई वारण्ट रजिस्टर एवं डेली मेमों रजिस्टरों का अवलोकन किया व नियमित अद्यतन रखे जाने व आवश्यक सुधार हेतु निर्देशित किया। थानों में लंबित खात्मा खारिजी के मामलों को नियमित रूप से न्यायालयों में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया व स्थाई वारण्ट की तामीली सनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त समीक्षा बैठक में अति0पुलिस अक्षीक्षक विक्रम सिंह, जिला अभियोजन अधिकारी प्रवेश अहिरवार, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी के0के0 गौतम, सूबेदार रक्षित केंद्र छतरपुर प्रभा सिलावट, सीसीटीएनएस प्रभारी उप निरीक्षक ओम शंकर सिंह उपस्थित रहे।