थाना कोतवाली पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान एक 32 बोर छकरी, 315 बोर का कट्टा सहित 2 आरोपी एवं ₹29000 के इनामी 16 स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
अवैध हथियार सहित गिरफ्तार आरोपी अमन उर्फ राज बुटलर के विरुद्ध हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, अवैध शराब जैसे आधा दर्जन अपराध दर्ज

छतरपुर। पुलिस द्वारा विगत रात्रि कॉम्बिंग गश्त के दौरान 10 आरोपियों को अवैध हथियार साहित गिरफ्तार किया गया है। अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, सोशल मीडिया में अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। थाना कोतवाली पुलिस ने रात्रि कॉम्बिंग गश्त के दौरान छतरपुर नगर के पृथक पृथक स्थान से 2 आरोपियों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है।
1- रहीम खान पिता पप्पू बेग निवासी टोरिया मोहल्ला को बड़ा तालाब चौपाटी से से .32 बोर देसी छकरी सहित गिरफ्तार किया।
2- अमन सेन उर्फ राज बुटलर पिता जगदीश प्रसाद निवासी नारायणपुर रोड छतरपुर को महाराजा कॉलेज मार्ग से 315 बोर देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया।
अवैध धारदार हथियार जप्त कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत प्रथक प्रथक अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त आरोपियों का अवैध हथियार सहित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। अवैध हथियार सहित गिरफ्तार आरोपी अमन उर्फ राज बुटलर आदतन अपराधी है इसके विरुद्ध हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, अवैध शराब जैसे आधा दर्जन अपराध दर्ज हैं।
कांबिंग गस्त के दौरान 29000 रुपये के 16 स्थाई वारंटी गिरफ्तार किए गए, 3 भिन्न-भिन्न प्रकारों के 13000 रुपये के इनामी भारत पटेल निवासी ग्राम बरायच खेरा, 9 भिन्न-भिन्न प्रकरणों के ₹12000 के इनामी वारंटी राजा बाबू उर्फ लाखन निवासी ग्राम सरानी, दो-दो हज़ार के इनामी स्थाई वारंटी केशव मौर्य, सोनू उर्फ कुलदीप शर्मा, एवं स्थाई वारंटी मनोज चौरसिया एवं मनीष असाटी को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर, उप निरीक्षक राहुल शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक गिरजेश राजा, प्रधान आरक्षक संदीप तोमर, शैलेंद्र सिंह, संदीप, अरविंद कुशवाहा, पवन सोनी, आरक्षक गोलू, जगभान एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।