थाना सिविल लाईन पुलिस ने अवैध हथियार, 32 बोर देशी कट्टा कारतूस सहित आरोपी की किया गिरफ्तार
सिविल लाईन टी आई वाल्मीकि चौबे की कार्यवाही, आरोपी करन उर्फ लाली अवैध शराब, लूट, अवैध हथियार के अपराधों में लिप्त

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में सिविल लाईन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
हथियारों के स्रोत संबंधी जानकारी एकत्र कर संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है। छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के विरुद्ध अभियान में विगत दिनों में दो कट्टा फैक्ट्री में छापामार कार्यवाही सहित 225 से अधिक आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने 25 से अधिक आरोपी गिरफ्तार किए हैं।
आज दोपहर क्षेत्र भ्रमण के दौरान पन्ना रोड मांस मंडी के पास एक युवक के अवैध हथियार सहित होने की सूचना प्राप्त हुई, पुलिस टीम संबंधित स्थान पर पहुंची। पुलिस को देखकर संदेही ने भागने का प्रयास किया, जिसे रोककर तलाशी ली गई, जिसके पास से एक .32 बोर का देशी कट्टा व कारतूस जप्त किया गया।
अभियुक्त करन अनुरागी उर्फ लाली पिता कल्लू अनुरागी निवासी बी डी कॉलोनी देरी रोड छतरपुर थाना सिविल लाइन के विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी करन उर्फ लाली अवैध शराब, लूट, अवैध हथियार के अपराधों में लिप्त है। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है, विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, उप निरीक्षक बलराम सिंह यादव, प्रधान आरक्षक राजू वर्मा, जय बेदी, आरक्षक हरेंद्र यादव एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।