मध्यप्रदेशरीवा संभागसिंगरौली
पुलिस की मध्यस्थता से मकान किराए को लेकर हुआ आपसी विवाद शांत

सिंगरौली। जिले के बैढ़न क्षेत्र अंतर्गत बिलौंजी में मकान किराए को लेकर उत्पन्न विवाद पुलिस की सक्रिय भूमिका से सुलझाया गया।
जानकारी के अनुसार राज वर्मा पिता स्व. राजेंद्र वर्मा उम्र 28 वर्ष, तथा मकान मालिक के पुत्र मनीष शाह एवं सतीश शाह पिता बृजेंद्र शाह के मध्य मकान किराए को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। उक्त विवाद को पुलिस द्वारा आपसी बैठक कर सुलह करवाया गया।बैठक में दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से अपनी सभी देनदारियों को चुकता कर लिया। साथ ही दोनों पक्षों के बीच विवाद समाप्त कर सुलह कराई गई। पुलिस की सूझबूझ एवं त्वरित हस्तक्षेप के कारण यह मामला सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाया गया, जिससे दोनों पक्ष संतुष्ट हैं। पुलिस की इस निष्पक्ष कार्रवाई की सराहना की गई है।