नाना जी ने कहा था मैं अपने लिए नहीं अपनों के लिए हूं अपने बे है जो पीड़ित और अपेक्षित है डॉ भरत पाठक

छतरपुर। महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर के सरस्वती हाल में भारत रत्न राष्ट्रऋषि एकात्म मानववाद विचारधारा के समर्थक श्रध्देय नाना जी देशमुख जी की पुण्यतिथि पर जन अभियान परिषद के द्वारा किया गया आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में डॉ भरत पाठक नमामि गंगे गंगा विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं डॉ नंदिता पाठक स्वच्छ भारत अभियान की देश की ब्रांड एम्बेसडर एवं भाजपा महिला मोर्चा की मध्य प्रदेश की उपाध्यक्ष ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ भरत पाठक ने श्रद्धेय नाना जी के अमर वाक्य मैं अपने लिए नहीं अपनों के लिए हूं और अपने वह है जो पीड़ित अपेक्षित, है।उनके इस वाक्य पर प्रकाश डालते हुए पीड़ितों और अपेक्षित के लिए कार्य करने लिए प्रेरित किया।
वहीं डॉ नंदिता पाठक ने गांव की समृद्धि शैली बनाने के लिए आदर्श गांव की नींव रखने हेतु अपने विचार प्रकट करते हुए नानाजी देशमुख जी के अपने सपने आदर्श ग्राम को विकसित करने हेतु अपने विचार अपने उद्बोधन में बताएं और नाना जी के साथ में अपने एक-एक बीताय हुए हुई पाल को साझा किया श्रद्धांजलि सभा में जन अभियान परिषद छतरपुर जिले के कोऑर्डिनेटर आशीष ताम्रकार, रक्तवीर अमित जैन एवं शहर के गणमान्य नागरिक एवं नारी शक्ति उपस्थित रही।