छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र कुमार के पूर्व सांसद प्रतिनिधि संतोष पाराशर को हरियाणा पुलिस ने छतरपुर से किया गिरफ्तार

छतरपुर। टीकमगढ़ सांसद एवं केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक के पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता संतोष पाराशर को हरियाणा पुलिस ने छतरपुर से किया गिरफ्तार। आपको बता दे की संतोष पाराशर पर हरियाणा पुलिस नें अमानत में खयानत की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया था तभी से श्री पाराशर की हरियाणा पुलिस को तलाश थी जैसे ही हरियाणा पुलिस को संतोष पारशर के छतरपुर में होने की जानकारी लगी उन्होंने छतरपुर पहुंचकर पाराशर को गिरफ्तार कर 420 के मामले में हरियाणा ले गई।











