जिले के समस्त विद्यालयों में उत्साह पूर्वक मनाया गया प्रवेश उत्सव

छतरपुर। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक एवं सेकेंडरी स्कूलों में प्रवेश उत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सी एम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छतरपुर में किया गया।
जिला स्तरीय आयोजन सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तपस्या परिहार के मुख्य आतिथ्य एवं राज्य शिक्षा केंद्र के प्रभारी अधिकारी रमाशंकर तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।था विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी आरपी प्रजापति एवं डीपीसी अरुण शंकर पांडे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कक्षा पहली में नव प्रवेशित बच्चों को अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया, उन्हें पुस्तकों का वितरण किया गया साथ ही पिछली कक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईओ जिला पंचायत तपस्या परिहार ने सवाल जवाब के माध्यम से बच्चों का मार्गदर्शन किया।
उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को हर क्षेत्र में सीखने हेतु प्रेरित करें, जिससे उन्हें सभी क्षेत्रों का अनुभव हो। विद्यालय को सीखने का केंद्र बनाएं न कि केवल परीक्षा पास करने का माध्यम। राज्य शिक्षा केंद्र के प्रभारी अधिकारी रमाशंकर तिवारी ने मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रही प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए इसके उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन एपीसी अकादमिक नीरज खरे ने किया।
कार्यक्रम के दौरान सीएम राइज विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत एवं स्कूल चले हम गीत की मनोहारी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य जी पी अग्रवाल, एपीसी ई एंड आर सुशील द्विवेदी बीआरसीसी कृष्णकांत अग्निहोत्री, उपप्राचार्य राजकुमार शर्मा प्रधानाध्यापक माध्यमिक खंड मनीष जैन, प्राथमिक खंड संगीता जैन राजेश गुप्ता, जीएस गुप्ता सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।











