उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

छतरपुर। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम 2025-26 की प्रगति हेतु राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल, जिला प्रौढ़ शिक्षा केंद्र और जन शिक्षा केंद्र के संयुक्त निर्देशन में आज दिनांक 5 अप्रैल 2025 को जन शिक्षा केंद्र शा.महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छतरपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम/ वार्ड व शाला प्रभारी एवं उस ग्राम/वार्ड के अक्षर साथी की उपस्थिति में साक्षरता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाला प्रभारी व उत्साही अक्षर साथियों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया।
इस शैक्षणिक सामग्री का उपयोग समस्त अक्षर साथी, असाक्षरों के लिए संचालित सामाजिक चेतना केंद्र की कक्षाओं में उपयोग करेंगे तथा उनके मार्गदर्शन के रूप में समस्त शाला प्रभारी उनका सहयोग करेंगे। इस संबंध में आज एक महत्वपूर्ण बैठक भी रखी गई जिसमें समस्त शाला प्रभारी एवं अक्षर साथी उपस्थित रहे।
बैठक में वरिष्ठ कार्यालय द्वारा जारी आदेशानुसार सर्वे कार्य पूर्ण करने एवं साक्षरता के कार्यक्रम को प्रगति हेतु सभी लोगों द्वारा सार्थक प्रयास करने एवं लक्ष्य अनुसार अपने ग्राम व वार्ड को पूर्ण साक्षर बनाने हेतु प्रयास पर भी चर्चा हुई। आज की बैठक का आयोजन जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी छतरपुर श्री शिवेंद्र कुमार निगम, जिला सह समन्वयक (साक्षरता) छतरपुर श्री शफीक अहमद, विकासखंड सह-समन्वयक (साक्षरता) छतरपुर श्री आनंद कुमार अरजरिया एवं प्राचार्य/जन शिक्षा केंद्र प्रभारी एम.एल.बी.उ.मा. वि. छतरपुर के मार्गदर्शन में किया गया।
समस्त अक्षर साथियों द्वारा साक्षरता कार्यक्रम में आने वाली सकारात्मक बातों पर भी अपना-अपना अनुभव साझा किया गया। अक्षर साथियों द्वारा पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करने की सहमति प्रदान की गई। जिला प्रौढ़ शिक्षा केंद्र छतरपुर द्वारा असाक्षरों को शैक्षणिक सामग्री प्रदान किए जाने पर शाला प्रभारी एवं अक्षर साथियों द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन जय खरे (संकुल सह समन्वयक) शा.म.ल.बा.क.उ.मा. विद्यालय छतरपुर द्वारा किया गया।











