छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

श्रीराम नवमी शोभा यात्रा को लेकर पुलिस नें जारी की एडवाइजरी

छतरपुर। भगवान श्रीराम नवमी शोभा यात्रा को लेकर पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई हैं जिसमें मार्ग व्यवस्था दिनाँक:- 06/04/2025 समय :- लगभग दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक

अनुरोध :- आम जन आवागमन हेतु शोभायात्रा के मार्ग को ना चुने श्री राम नवमी शोभायात्रा का मार्ग नक्शे में लाल तीर के निशान से दिशा दर्शित की गई है।

रामलीला मैदान से शोभा यात्रा प्रारंभ होकर गांधी चौक से होते हुए कोतवाली होकर महल तिराहा से गुजरते हुए छत्रसाल चौराहा आएगी।

पन्ना रोड सागर रोड की झांकियां छत्रसाल चौराहे में एकत्रित होगी।

छत्रसाल चौराहे से एकत्रित सभी झांकियां आकाशवाणी तिराहे से होते हुए बस स्टैंड तरफ प्रस्थान करेंगे।

बस स्टैंड से फव्वारा चौक होते हुए हटवारा बाजार पुनः गांधी चौक से रामलीला मैदान तरफ टर्निंग करेंगे।
यहीं समापन होगा शोभा यात्रा का।

शोभायात्रा के दौरान इस मार्ग का उपयोग, आवागमन हेतु ना करें। अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, जिससे आप असुविधा से बच सकें। भारी वाहनों की छतरपुर नगर में प्रातः 10:00 से शोभायात्रा समापन तक पूर्णतः नो एंट्री रहेगी। साथ ही शोभा यात्रा में सम्मिलित समिति एवं सदस्यों, नगर वासियों से अनुरोध है कि आकस्मिक सेवा जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस वाहन, एवं उपचार हेतु जाने वालों को पासिंग हेतु प्राथमिकता देंगे।

श्री रामनवमी शोभा यात्रा के समय डायवर्सन पॉइंट-फव्वारा चौक, महल चौक, शुक्लाना चौक, से सम्पूर्ण वाहन गांधी चौक और बाजार के लिए प्रतिबंधित रहेंगे,

समस्त बस जो पन्ना खजुराहो रोड जाने वाली हैं, महोबा हाइवे होकर ही जायेंगे

सागर रोड पर चलने वाली बसे सुबह से शाम 3 बजे तक ही बस स्टैंड से संचालित होंगी, उसके बाद सभी बस जिनको सागर जाना है वह बिजावर नाके के आगे विराज गार्डन से संचालित होंगी,

रुद्राक्ष होटल अंडर पास से नगर में आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे

शोभा यात्रा के महल चौक तक आ जाने पर, सागर रोड और महोबा रोड का सम्पूर्ण हैवी वाहन रोक दिए जाएंगे, जो कि कार्यक्रम समाप्ति के बाद ही छोड़ा जाएगा

शोभा यात्रा प्रारंभ होने के पश्चात जब शोभा यात्रा छत्रसाल चौराहे पर होगी तब पन्ना तरफ से आने वाले सामान्य वाहन CO बंगला तिराहे से परिवर्तित होंगे, और RI बंगला तिराहे से नया मोहल्ला से बाजार होके, फव्वारा चौक से जा सकेंगे,

शोभा यात्रा जब आकाशवाणी चौराहे पर होगी तब सागर रोड से आने वाले वाहन बिजावर नाका से छत्रसाल चौराहा के लिए परिवर्तित किए जाएंगे,

सम्पूर्ण शोभा यात्रा के आकाशवाणी चौराहे निकल जाने के बाद , सागर रोड के बड़े वाहन जो रोके गए थे, उन्हें छोड़ दिया जाएगा और आकाशवाणी से पन्ना नाके होते हुए हाइवे की ओर भेजे जाएंगे  जो रुद्राक्ष होटल ब्रिज से चढ़कर महोबा और खजुराहो की तरफ जा सकेंगे।

संपूर्ण शोभा यात्रा के फव्वारा नाके से अंदर गांधी चौक की तरफ़ हो जाने के बाद महोबा अंडरब्रिज में सागर की तरफ जाने वाले रोका गया बड़ा वाहन ट्रैफिक छोड़ा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button