बजरंगदल दल ने निकाली रैली, जय श्रीराम के नाम के लगे जयकारे

कटनी। विजयराघवगढ़ संकट मोचन कृपा निधान, संकट हरे विर हनुमान। आय इस कल्युग मे हनुमानजी की शक्तियों की कोई सीमा नही सिर्फ हनुमान जी महाराज का नाम बस लेने से अनेको बिगडे काज स्वर जाते हैं भुतप्रेत की बाधा दूर हो जाती है रोग दोष नष्ट हो जाते हैं। ऎसे विर हनुमान की जयंती हनुमान भक्तो द्वारा बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। एक दिन पूर्व से अखंड रामायण पाठ के साथ जयंती के दिन सुबह से पूजा अर्चना महाआरती के साथ विशाल भंडारे का आयोजन जगह जगह हुआ।
भारत मे हनुमान की अलख जगाते हुए हिन्दू धर्म को मजबूती प्रदान करने वाली पार्टी मानी जाती है बजरंगदल अनेको धार्मिक व समाजिक कार्यो मे भी अपनी दखल रखती है जैसे गौ वंश की हिफाजत धर्म परिवर्तन तैसे नियम विरुद्ध कार्यो पर हस्ताछेप बजरंगदल करती है। हनुमान जयंती को लेकर हनुमान भक्तो ने ढोल नगाडो व डिजे की धुन पर जय श्रीराम के नारों के साथ जय घोष किए संकट मोचन आश्रम से लेकर नगर भ्रमण कर आजाद चौक पचमठा धाम तक रैली निकाली गयी रैली मे सुन्दर रामदरवार की झाकी सुसज्जित की गयी जिसमे नन्हे बच्चों द्वारा राम जानकी के साथ हनुमान की के दर्शन प्राप्त हुए।
रैली के माध्यम से हनुमान भक्तो ने गौ रक्षा की अपील भी की कहा गया की हम जिन्हे पूजते हैं उन गौ माता की हालत के लिए हर पसू पालक है जो गौ उपयोग कर रोड पर मरने के लिए छोड देता है। अगर समाज के लोग गौ हिफाजत नही कर रहे तो शासन प्रशासन के जिम्मेदारो को ध्यान देना चाहिए गौ शालाओ का निर्माण हो गौ रक्षा के लिए गौ शाला मे खान पान की व्यवस्था करे। रैली मे रंग बिरंगी लाईट और भगवा वस्त्र के साथ जम कर थिरकते नजर आए हनुमान भक्त। इस दौरान बजरंगदल व विष्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष मोनू सेठी प्रखंड मंत्री प्रदिप नामदेव प्रखंड संयोजक अमन परौहा बीपी लाला सेन अमर परौहा दाउ जैसवाल अमन गर्ग हरिश दुवे धन्शयाम ताम्रकार पत्रकार शेरा मिश्रा रवि गुप्ता।
(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)











