भोपाल

राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पर ‘‘सांची परिवार’’ ने महिला दुग्ध उत्पादक की सुपुत्री की शादी में सौंपा ‘‘मायरा’’

महाप्रबंधक क्षेत्र संचालन एवं प्रबंधक भोपाल ने 11-11 हजार रूपए नगद, उपहार रूवरूप साड़ियां, कपड़े, सांची गिफ्ट पेक, फल-श्रीफल व मिठाइयों से भरा थाल सौंपा

@भोपाल। एमपी स्टेट कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) से संबद्ध भोपाल सहकारी दुग्ध संघ द्वारा चलाई गई सांची भात (मायरा) योजना के अंतर्गत बुधवार 26 नवम्बर 2025 को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पर भोपाल सहकारी दुग्ध संघ अंतर्गत जिला शाजापुर कैम्प शुजालपुर की महिला दुग्ध सहकारी समिति नयापुरा नांदनी में समिति की सदस्य श्रीमती कृष्णा बाईं राजपूत की सुपुत्री पूजा राजपूत की शादी समारोह मे सांची परिवार ने सांची मायरा सौंपा है।

सौंपे गए थाल में 11-11 हजार रूपए नगद, उपहार रूवरूप साड़ियां, कपड़े, सांची गिफ्ट पेक, फल-श्रीफल व मिठाईयां शामिल है। राजेश विजयवर्गीय, महाप्रबंधक क्षेत्र संचालन एवं श्रीमती भाग्यश्री बजाज प्रबंधक द्वारा लेकर शादी समारोह में सांची मायरा का थाल सांची परिवार की तरफ से लेकर शामिल हुए। सांची भांत मायरा योजना का लाभ प्राप्त कर श्रीमती कृष्णा बाईं राजपूत एवम् पारिवारिक सदस्यों के द्वारा भोपाल दुग्ध संघ द्वारा चलाई जा रही योजना का आत्मीय धन्यवाद दिया गया।

वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर सांची परिवार ने बिटिया पूजा को वैवाहिक जीवन मंगलमय की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ससुराल के परिवार को भी सांची परिवार से जोडने के लिए भी प्रेरित करें। इस अवसर पर एनडीडीबी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ वर्गीस कुरियन के जन्म दिवस को भी उत्साह के साथ मनाया। उल्लेखनीय है कि सांची मायरा योजना का उद्देश्य यही है कि अपने दुग्ध समिति सदस्यों को उच्चतम क्रय दर के साथ उनके दुख एवं सुख में हमेशा साथ खड़े है, ताकि दुग्ध उत्पादक किसान आर्थिक रूप से सशक्त बन सके।

यह लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर भोपाल सहकारी दुग्ध संघ से नितेश अलावा जिला नोडल अधिकारी शाजापुर, समिति अध्यक्ष श्रीमति उर्मिला बाई मेवाड़ा, ग्राम सरपंच प्रतिनिधि श्रीराम जी, समिति दुग्ध प्रदायक समिति पर्यवेक्षक सुश्री रानी डांडोलिया, नरेन्द्र परमार, प्रदीप वर्मा समिति सचिव श्याम मेंवाड़ा सहायक सचिव बंटीं मेवाड़ा,अन्य समिति सचिव अन्तर सिंह मेवाड़ा, श्री एलमसिंह, रामबाबू मेवाडा नरेन्द्र परमार, बनवारी चंद्रवंशी, मनोज चंदेल, सुरेश परमार, अरुण मेवाड़ा मोहन मीना, भगवान सिंह एवम् ग्रामीण जन उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button