मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
कार ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर दो घायल एक की हालत गंभीर

छतरपुर। जिले के बमीठा थाना अंतर्गत एन एच 39 बागेश्वर धाम तिगैला के पास विपरीत दिशा से तेजरफ्तार आ रही उ पी 78 सी वाई 6911 कार ने एम पी 35 एम एल 3554 मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी मोटरसाइकिल में सवार कल्ला आदिवासी एक अन्य घायल हो गया कल्ला आदिवासी की हालत गंभीर बताई जा रही है दोनों घायल पन्ना जिला के थे बागेश्वर धाम से दर्शन कर लोट रहे थे घटना रात्रि डेढ से दो बजे की बताई जा रही है दोनों घायलों को एन एच 39 की एम्बुलेंस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)











