विधायक के प्रयासों से क्षेत्र को मिला स्वास्थ्य केंद्र का उपहार, 75 लाख की लागत के स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन

कटनी। विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के अथक प्रयास से विकास को नित नयी ऊचाईयां मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्र हो या नगरी छेत्र विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास की इबादत लिख रहा हैं।

इसी तारतम्य मे विजयराघवगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत रजरवारा नम्बर 1 मे 75 लाख की लागत से नव निर्मित होगा स्वास्थ्य केंद्र जिसका भूमि पूजन पंचायत सरपंच जितेन्द्र सिंह चौहान ने किया इस दौरान उपस्थिति रहे जनपद उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान छोटू त्रिपाठी राजेश पंडा मेवा लाल सुशील रजक पप्पू वर्मन आदी ने भूमि पूजन कर कार्य को हरिझडी दी। इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान ने कहा की विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की दूरगामी सोच का परिणाम है की आज इस विजयराघवगढ़ विधानसभा छेत्र मे हर व्यवस्था गाव गाव चल कर आ रही है शासन की योजनाओं के लिए हितग्राहियों को दर्दर नही भटकना पडता बल्कि शिविर आदी के माध्यम से योजनाए हितग्राहियों तक पहुच रही है।
श्री चौहान ने कहा की हमारा विजयराघवगढ़ विधानसभा छेत्र दोहरे लाभ का फायदा उठा रहा हैं। शासन की योजनाओं का साथ ही विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की उदारता का गाव हो या नगर विकास और हितग्राहियों को लाभ का जरीया बन चुकी भाजपा सरकार और हमारे विधायक । इस दौरान पंचायत सरपंच व पूर्व मंडल अध्यक्ष जयवंत सिंह चौहान ने भी विधायक संजय सत्येंद्र पाठक का आभार प्रकट किया।
(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)