चुनाव प्रेक्षकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ एमसीएमसी कक्ष और जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

छतरपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव प्रेक्षक नियुक्त किये गये है। चुनाव प्रेक्षक के. कन्ना बाबू एवं राजेश मीणा ने जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. के साथ कलेक्ट्रेट में बनाये कक्ष एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया के खबरों पर निगरानी रख टीम से कहा कि पैड न्यूज पर विशेष रूप से ध्यान रहे। यदि कही पैड न्यूज दिखाई देती है तो तत्काल कार्यवाही करें।
इसके पश्चात चुनाव प्रेक्षकों ने जिला स्तरीय कण्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सी-विजिल से प्राप्त शिकायत और 1950 पर मतदाताओं की शिकायतों के समाधान के लिए की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली। यहां कंट्रोल रूम में सी-विजिल के माध्यम से शिकायतों का निराकरण 100 मिनिट के अंदर किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार और उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया उपस्थित रहे।











