राजनगर विधायक ने किया साढ़े 8 करोड़ की लागत से बनने वाली दो सड़कों का किया भूमिपूजन

खजुराहो। राजनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए विधायक अरविंद पटैरिया ने ग्राम मऊ मसनिया से बमनोरा रोड निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। इस सड़क निर्माण पर लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत आएगी। वहीं जीरो चेन मेन रोड से नांद के पचलोरन पुरवा तक लगभग 3 करोड़ 30 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क का भी भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन समारोह में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विधायक पटैरिया ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं और किसी भी विकास कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों की सड़कों के निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि गांवों के आर्थिक व सामाजिक विकास को भी नई दिशा मिलेगी। विधायक ने स्थानीय लोगों से निर्माण कार्य में सहयोग की अपील भी की। इसी क्रम में विधायक ने जीरो चेन मेन रोड से नांद के पचलोरन पुरवा तक लगभग 3 करोड़ 30 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क का भी भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सड़क निर्माण से क्षेत्रवासियों को लंबे समय से हो रही परेशानी से निजात मिलेगी।











