जन भागीदारी समिति द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

छतरपुर। स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के उपलक्ष में शासकीय कन्या पीजी महाविद्यालय, जन भागीदारी समिति द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत जन भागीदारी अध्यक्ष कमलकांत बॉबी असाटी एवं संस्था के प्राचार्य डॉ एल एल कोरी द्वारा अनूठे अंदाज में की गई।
जिसमें युवा शक्ति को युवा दिवस पर आगे रखकर किया गया, महाविद्यालय की पांच छात्राओं से स्वामी विवेकानंद, माता सरस्वती एवं भारत माता के चित्रों पर माल अर्पण, दीप प्रज्वलन कराया गया, यह स्वास्थ्य शिविर दंत परीक्षण पर केंद्रित रहा, जिसने मुख रूप से छतरपुर नगर की जानी मानी दंत विशेषज्ञ डॉ निधि रूसिया (रूसिया डेंटल क्लिनिक), एवं उनके डॉक्टरों की टीम रही, जिसने महाविद्यालय की 500 से अधिक छात्राओं का दंत परीक्षण कर आवश्यक दवाइयां एवं सामग्री छात्राओं को प्रदान की गई । अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ दांत रखने की बात भी डॉक्टरों द्वारा छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को बताई ।
इस अवसर पर जन भागीदारी सदस्य श्रीमती उर्मिला साहू, श्री विकास चतुर्वेदी, डॉ पी के दीक्षित, श्री देवेंद्र अग्रवाल, श्री भगवानदास विश्वकर्मा अभिभावक, जयेश गोस्वामी बृजेश प्रजापति, श्री बिक्की तोमर, डॉ किशोरी सोनी, डॉ नीरज निरंजन, डॉ शोभा मिश्रा, उपस्थिति रही। अंत में महाविद्यालय के जन्म भागीदारी प्रभारी डॉ शशिकांत अवस्थी द्वारा सभी अतिथियों एवं डॉक्टरों का महाविद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापन किया गया।