मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
बड़ी खबर: प्रेम रूपा नर्सिंग होम पर उपभोक्ता फोरम ने ठोका 50 लाख का जुर्माना, 45 दिन के भीतर प्रभावित परिवार को राशि देने का आदेश

छतरपुर। जिला मुख्यालय के सागर रोड़ स्थित शांति नगर कॉलोनी में संचालित प्रेम रूपा नर्सिंग होम पर अर्चना मिश्रा कि मृत्यु के मामले में उपभोक्ता फोरम ने 50 लाख का जुर्माना ठोका हैं साथ ही पीड़ित परिवार को 45 दिन के भीतर राशि देने का आदेश दिया हैं।

आपको बता दे कि छतरपुर जिला मुख्यालय के अमानगंज मोहल्ला निवासी संदीप मिश्रा ने पत्नी अर्चना मिश्रा को डिलेवरी के लिये 10 जून 2024 को बिजावर रोड स्थित प्रेम रूपा नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। आरोप हैं कि लापरवाही के कारण महिला और बच्चे दोनों की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद पीड़ित परिवार ने न्याय के लिए सेवा में कमी को लेकर उपभोक्ता फोरम की शरण ली और फोरम ने प्रेम रूपा नर्सिंग होम पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 50 लाख का जुर्माना ठोक दिया।














