शस्त्र लाइसेंसधारियों के साथ आयोजित बैठक, पुलिस द्वारा दिए गए आवश्यक निर्देश

मध्यप्रदेश। छतरपुर पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदूक एवं कारतूसों की लाइसेंसी दुकानों में भ्रमण किया जा रहा है। स्टॉक रजिस्टर की समीक्षा की जा रही है। शस्त्र लाइसेंसधारियों को सुरक्षा एवं सतर्कता संबंधी निर्देश दिए जा रहे हैं।
थाना बाजना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह सिकरवार द्वारा थाना परिसर में क्षेत्र के शस्त्र लाइसेंसधारियों को बुलाकर मीटिंग आयोजित की गई, सुरक्षा एवं सतर्कता हेतु निर्देश दिए गए-
अपना लाईसेंसी शस्त्र किसी भी अन्य व्यक्ति को न दें।
लाईसेंसी शस्त्र का प्रदर्शन ना करें।
लाईसेंसी शस्त्र आत्मरक्षा के लिए है, किसी शादी पार्टियो में एवं अन्य कार्यक्रमो मे हर्ष फायर ना करें। लाईसेंसी शस्त्र हेतु कारतूस का अनावश्यक क्रय ना करें।
क्रय किये हुए कारतूस को अन्य व्यक्ति को न दें।
शस्त्र लाईसेंसधारियो को समझाईस दी गयी कि शस्त्र के साथ फोटो या सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर ना करें, ना ही किसी व्यक्ति को ऐसा करने हेतु शस्त्र दें।
कारतूस क्रय करते समय ध्यान दें जिस गन हाउस सेंटर से जितने कारतूस क्रय किये है उतने ही रजिस्टर मे लिखे हो, ज्यादा ना लिखे हो, यह देखकर ही रजिस्टर में हस्ताक्षर करें।