मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार गुंडा, निगरानी बदमाशों एवं हिस्ट्रीशीटरों पर कड़ी निगरानी, कानून व्यवस्था भंग करने पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी

छतरपुर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिले में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से छतरपुर पुलिस द्वारा समस्त थाना-चौकी क्षेत्रों में गुंडा, निगरानी बदमाशों एवं हिस्ट्रीशीटरों की नियमित निगरानी की जा रही है।

इसी क्रम में आज जिले के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में चिन्हित गुंडा बदमाशों, हिस्ट्रीशीटरों एवं निगरानी में रखे गए व्यक्तियों को थानों में उपस्थित कर आवश्यक समझाइश दी गई। कुछ लिस्टेड बदमाश वर्तमान में जेल में निरुद्ध या जिले से बाहर हैं, जिनकी जानकारी भी एकत्रित की गई।

थानों में बुलाए गए बदमाशों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि वे कानून का पालन करें, क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अशांति, उपद्रव या दहशत का माहौल निर्मित न करें। शांति व्यवस्था भंग करने या आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर उपस्थित बदमाशों से शांतिपूर्ण जीवन जीने एवं अपराध से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई गई।

Related Articles

Back to top button