मध्यप्रदेशकटनीजबलपुर संभाग

वर्तिका श्रीवास्तव को मिली नीट (NEET) में 9101वी रैंक, छात्रों की उपलब्धियों से माता-पिता के साथ साथ जिला गौरवान्वित होता है

विजयराघवगढ़। कटनी जिले की वर्तिका श्रीवास्तव ने पहली बार में नीट (NEET) यूजी 2025 में 9101 वे ऑल इंडिया रैंक हासिल कर सभी को गौरवान्वित कर दिया। ऐसी होनहार बेटी को लोखो लोगों की दुआएं आशिर्वाद मिल रहा है। महन्त बेटी की उपलब्धि हर शहर के नागरिक की। यह बिटिया कटनी जिले की प्रीति श्रीवास्तव व स्व. विनय श्रीवास्तव की सुपुत्री हैं।

देश भर में 20 लाख छात्रों में से वर्तिका श्रीवास्तव ने 9101वी ऑल इंडिया रैंक हासिल कर शहर व माता-पिता का गौरव बढ़ाया है प्रतिभाशाली छात्र वर्तिका 12th 90.4% एवं JEE mains में 97.7 परसेंटाइल मेधावी छात्र और उनकी मेहनत रंग लाई है। वर्तिका अब मेडिकल शिक्षा की ओर आगे बढ़ेगी और अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार अपना करियर बनाएगी। वर्तिका की उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत होगी और उन्हें अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रेरित करेगी। हर छात्र को इसी तरह महन्त कर अपने माता पिता के साथ साथ जिले का नाम रोशन करना चाहिए। जिसने छात्र जिवन मे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर ली वह जीवन की हर खुशी का हकदार हो गया शिक्षा ही वह हथियार है जिसके सामने अच्छे अच्छे घुटने टेक देते हैं। सायद इसी लिए शिक्षा और शिक्षक को भगवान और मंदिर का दर्जा दिया गया है।

(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)

Related Articles

Back to top button