किसान के बेटे राहुल कुर्मी एमपी पीएससी सहायक प्राध्यापक पद पर चयनित

सागर। जिले के ग्राम छुल्ला, तहसील गढ़ाकोटा निवासी घनश्याम कुर्मी के सुपुत्र राहुल कुर्मी ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक (वाणिज्य)भर्ती परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए चयन सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त कर ग्राम छल्ला, तहसील गढ़ाकोटा एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे छुल्ला गांव और मध्यप्रदेश के लिए गौरव का क्षण है। राहुल कुर्मी ने कुछ वर्षों तक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा में भी अतिथि प्राध्यापक के रूप में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं दी हैं।

राहुल कुर्मी की इस उपलब्धि पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा के प्राचार्य डॉ० ए०के० सिन्हा, हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ०घनश्याम भारती, डॉ० सुनील विश्वकर्मा, सुश्री आकृति खरे, बृजलाल अहिरवार, डॉ० सौरभ पटेल, अभय सिंह यादव, पुष्पेंद्र वर्मन, विनोद बागड़े, डॉ मेघा सिंह, सुप्रिया जैन, स्वाति जैन, रचना जैन, आदर्श सोनी तथा उनके मित्रों एवं परिवारजनों ने बधाई दी।