मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

न्याय के लिए दर,दर भटक रहा पत्रकार नितिन साहू: थाने में 1 साल बीत जाने के बाद नहीं हुआ मामला दर्ज, टीआई की मनमर्जी एवं तानाशाही से हो रहे लोग परेशान

गढ़ाकोटा। यह मामला सागर जिले के गढ़ाकोटा थाने का है बीते एक वर्ष पहले पत्रकार के साथ रिवाल्वर की नोक पर अपहरण कर मारपीट का मामला सामने आया था करण, पंचायत सचिव राकेश शुक्ला कदला पंचायत विकासखंड रहली जिला पंचायत सागर जिला सागर मध्य प्रदेश के भ्रष्टाचार के खिलाफ न्यूज़ के माध्यम से उजागर किया गया था पंचायत सचिव एवं उनके साथी दबंग गुर्गो के द्वारा नितिन साहू पत्रकार का अपहरण कर मारपीट की थी एवं जान से मारने की धमकी दी थी।

पूरे मामले में नितिन साहू द्वारा बताया गया 18 /6/ 2024 दिन मंगलवार को राकेश शुक्ला उनके साथी के द्वारा मेरा अपहरण किया गया था जिसकी शिकायत गढ़ाकोटा थाने में 20/6 /2024 एफ आई आर दर्ज करने के लिए गढ़ाकोटा थाने में आवेदन दिया था लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। गढ़ाकोटा थाने के अलावा एसडीओपी रहली जिला सागर ,एसपी कार्यालय सागर मध्य प्रदेश एवं सीएम हेल्पलाइन 181 पर भी शिकायत की है लेकिन कोई निराकरण प्राप्त नहीं किया गया कई बार एसपी कार्यालय जनसुनवाई के माध्यम से आवेदन दे चुके हैं लगभग 10 से 12 बार आवेदन कर चुके हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार का निराकरण प्राप्त नहीं किया गया।

कई बार गढ़ाकोटा थाना प्रभारी के द्वारा दबाव बनाया गया कि आप आवेदन वापस ले लो उसके बाद पुनः वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन निराकरण में कुछ प्राप्त नहीं हुआ उसके बाद विगत दिनांक 17 जून 2025 दिन मंगलवार पुनः एसपी महोदय के नाम आवेदन देकर कार्रवाई करनी एवं न्याय की बात रखी जिसमें एसपी महोदय जी के द्वारा गंभीरता से सुनकर आश्वासन प्राप्त हुआ, आवेदन देने के लिए वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम पटेल अधिमान्य पत्रकार , एवं जितेंद्र तिवारी पत्रकार साथ रहे।

Related Articles

Back to top button