मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

नई शिक्षा नीति के तहत सामाजिक विज्ञान के प्रथम बैच के शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

छतरपुर। नई शिक्षा नीति के तहत छठवीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान की किताब का नाम और विषय वस्तु बदल दी गई है अब इस किताब का नाम “समाज का अध्ययन भारत और उसके आगे” रखा गया है। प्रथम बैच के दो दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर जिला शिक्षा केंद्र छतरपुर से एपीसी (अकादमिक) नीरज खरे ने शिक्षकों से संवाद किया। उन्होंने प्रशिक्षण की जानकारी ली एवं मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दी जा रही विषय वस्तु को सरल भाषा में छात्रों तक पहुंचाने हेतु निर्देशित किया ताकि छात्रों की समझ विकसित हो सके।

मास्टर ट्रेनर जय खरे और मनोज जैन ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत नई किताब में भारत और विश्व के भू-भाग, उनके निवासी, अतीत के चित्रपट,सांस्कृतिक विरासत,ज्ञान परंपराएं,शासन और लोकतंत्र,आर्थिक जीवन जैसे विषय एक ही किताब में शामिल किए गए हैं। विषय वस्तु को इस तरह तैयार किया गया है कि छात्र सामाजिक गतिविधियों को आसानी से समझ सकें।गतिविधियों के माध्यम से पढ़ने से छात्रों में लंबे समय तक स्मरण शक्ति बनी रहती है इस अवसर पर बीएसी संजय चतुर्वेदी, प्रशिक्षण में सहयोगी पुष्पेंद्र शर्मा एवं श्रीमती आरती चौबे सहित सामाजिक विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button