मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की महिला मोर्चा जिला इकाई का गठन संपन्न

छतरपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से सम्बद्ध मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन दिनांक 6 जुलाई 2025 को छतरपुर के शासकीय मॉडल बेसिक विद्यालय छतरपुर (जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय केंपस) में किया गया।

मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के पश्चात बैठक सह निर्वाचन कार्य प्रारंभ हुआ। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी समिति छतरपुर जिला से संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह राजावत, जिला अध्यक्ष आनंद कुमार अरजरिया, कोषाध्यक्ष आकाश सोनी, जिला सचिव राजकिशोर त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष अंजनी शुक्ला,तहसील अध्यक्ष रविशंकर यादव, नगर अध्यक्ष राकेश शुक्ला एवं जिला मीडिया प्रभारी जय खरे सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
प्रांतीय आवाहन पर जिला छतरपुर की महिला मोर्चा की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण की गई जिसमें जिला अध्यक्ष श्रीमती पूनम सोनी, सचिव श्रीमती सुशीला वर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती शिवकुमारी विश्वकर्मा,श्रीमती सरोज द्विवेदी, श्रीमती उर्मिला नागर, सह सचिव श्रीमती कविता पटेरिया एवं श्रीमती नेहा पांडे सहित अन्य पदाधिकारी निर्वाचित हुए।कार्यकारिणी के गठन के पश्चात शिक्षकों की विभागीय समस्याओं के निराकरण, ई-अटेंडेंस पर चर्चा क्रमोन्नति, एरियर्स पर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।











