मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
ब्रेकिंग न्यूज: आदिवासियों के साथ मारपीट के मामले में बड़ी कार्यवाही, एसपी ने 3 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

छतरपुर। आदिवासियों के साथ मारपीट के मामले में बड़ी कार्यवाही। एसपी अगम जैन ने 3 पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड। एएसआई शिवदयाल,प्रधान आरक्षक अरविंद शर्मा,आरक्षक राम जाट को किया निलंबित। एसडीओपी नौगांव को कल एसपी ने सौंपी थी जांच। पुलिस ने सुबह 12 बजे तक जांच करने का मांगा था समय, रात 2:00 बजे तक चला था एसपी ऑफिस में आदिवासियों का धरना। MLC रिपोर्ट में हुआ खुलासा गुप्तांग में नहीं पाई गई मिर्ची नौगांव थाना क्षेत्र का था मामला।












