मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत छतरपुर पुलिस द्वारा जिले में मानव श्रृंखला के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश, अभियान में प्रतिभागियों द्वारा ली गई शपथ

छतरपुर। पुलिस मुख्यालय के “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत छतरपुर पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई तक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इस अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली, क्षेत्रीय भ्रमण, शैक्षणिक संस्थानों का दौरा, जनसंवाद, एवं अन्य विभिन्न माध्यम से नागरिकों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों एवं नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया जा रहा है। साथ ही, सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया, वीडियो, रील, प्रेजेंटेशन, बैनर, फ्लेक्स, एवं पंपलेट जैसे माध्यमों का उपयोग कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। क्षेत्र में संचालित बसों, टैक्सियों, ई-रिक्शा सहित लोक परिवहन वाहनों में नशे के दुष्परिणामों, हेल्पलाइन नंबरों एवं सहायता संदेशों से युक्त पंपलेट लगाए गए हैं, जिससे आमजन को जागरूक किया जा सके।

आज थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक वाल्मीकि चौबे एवं पुलिस टीम द्वारा छतरपुर नगर के बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मानव में श्रृंखला में सम्मिलित प्रतिभागियों (छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों, पुलिस, मिलिट्री पैरामिलिट्री फोर्स की तैयारी कर रहे युवकों, नगर वासियों) द्वारा एकजुट होकर नशा मुक्त समाज के निर्माण का संदेश दिया।

इसी क्रम में जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत मानव श्रृंखला कार्यक्रम आयोजित हुए। जनसमूह द्वारा हाथों में नशा विरोधी स्लोगन एवं पंपलेट लेकर जागरूकता का संदेश दिया गया, जिससे आमजन में सकारात्मक प्रभाव पड़ा। इस आयोजन ने जिले में जन जागरूकता को एक नया आयाम दिया है। छतरपुर पुलिस द्वारा यह अभियान आने वाले दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि समाज में नशामुक्ति की दिशा में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके।

Related Articles

Back to top button